Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

मित्र को जन्म -दिन का निमन्त्रण पत्र

प्रिय आदर्श,
        सप्रेम नमस्ते।
बहुत दिनों से तुम्हारा कोई पत्र नहीं मिला। तुम्हें याद होगा कि मेरा जन्म -दिन17 अगस्त को होता हैं।इस साल मेरे माता-पिता धूमधाम से मेरा जन्म -दिन मना रहे हैं। सायं 7.00 बजे गीत -संगीत का आयोजन किया है तथा उसके बाद रात्रि के भोजन की व्यवस्था है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मैं तुम्हें आंमत्रित करता हूँ।समय से पहले आने का प्रयास करना।

तुम्हारी मित्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें