- चेहरे की मसल्स और स्किन पर डिम्पल बनने का कारण किसी को पता नहीं।
- आज तक ऐसी कोई बीमारी सामने नहीं आई है, जिसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया हो।
- अमेरिका में दृष्टिहिनता के ज्यादातर मामले का बड़ा कारण डायबिटीज है।
- वयस्क आदमी के हृदय का वजन करीब 283 ग्राम होता है।
प्यार में धोखा खाए व्यक्ति के दिमाक की हालत ठीक वैसी होेती है जैसी कोकीन का नशा करने के बाद। इसीलिए दिल टूटने के बाद लोग कुछ वक्त तक अजीब ढंग से बर्ताव करने लगते हैं। एमआरआई रिपोट्र्स के अनुसार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें