Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

लाइफ-रिजेक्शन मिलने लगे तो याद रखिए इन बातों को

रिजेक्शन मिलने लगे तो यह मत सोचिए कि आपमेें कोई कमी है या काबिलियत कम है। रिजेक्शन जीवन का एक जरूरी सबक है। रिजेक्शन मिलने से यह सबक मिलता है कि जीवन में उन सभी चीजों को रिजेक्ट करना या दरकिनार कर देना क्यों जरूरी होता है। जो आपके लिए सही नहीं होती है। यह जानने के बाद भी अगर रिजेक्शन मिलने से दर्द पहुंच रहा है तो इन बातों का रखिए ध्यान-


मेहनत के लिए तैयार रहिए: अभी और इसी वक्त नई शुरूआत करिए। आगे कई  मौके मिलेंगे। इन मौंको की कोई कमी नहीं है। जो हो गया उसे भूलकर आगे से आगे बढ़ते जाइए। मेहनत करने के लिए तैयार रहिए।
नए अवसर आएंगे: रिजेक्शन को भूलकर जो आने वाला है उसके लिए तैयार रहिए। निश्चित ही जो मिलेगा वह पहले से ज्यादा अच्छा, खूबसूरत और फायदेमंद साबित होगा।

जिंदगी को उत्साह से जीएं: जीवन को जुनून और उत्साह से भरपूर रखिए। इन दोनों की कमी कभी मत आने दीजिए। ऐसा करने से आप दूसरो से अनुमति मिलने का इंतजार नहीं करेंगे।
जो आपका है, आपको ही मिलेगा: इस बात को ज्ञान भी कहा जा सकता है, लेकिन यह सत्य है। आपके जीवन में जो लिखा है वह आपको मिलकर रहेगा। चाहे वह किसी दूसरे तरीके से आप तक पहुंचे। लेकिन जरूर मिलेगा। इसलिए हमेशा सकारात्मक रहिए। काम पर ध्यान रखिए।

योग्यता को पहचानिए: रिजेक्शन जरूरी है, लेकिन सबसे जरूरी नहीं है। इसे अपने दिमाक पर काबू करने मत दीजिए। आगे बढि़ए। हममें से ज्यादातर लोग अपने भीतर छिपी योग्यता को पहचानते नहीं हैं। हम अपनी योग्यता को वहीं तक सीमित कर देते हैं जहां तक कोई हमें कहता है।

जीवन का अंत नहीं: कुछ लोग रिजेक्शन को जीवन का अंत समझकर बिल्कुल टूट  जाते हैं। जबकि रिजेक्शन कोई अंत नहीं, लेकिन एक शुरूआत हैै। रिजेक्शन होंगे तो ही नए अवसर तलाशेंगे। उन्हें खोज निकालेंगे।
जो आपका नहीं, उसे जाने दीजिए: चाहे वह किसी दूसरे व्यक्ति का व्यवहार हो या उसके द्वारा लिया गया कोई निर्णय, अगर आप उसे बदल नहीं पा रहे हैं तो उसे जाने दीजिए।पकड़कर मत रहिए। आप इस बात को जितनी जल्दी समझ लेंगे,उतना फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें