Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

सोमवार, 4 मई 2015

गलती के लिए बदला नहीं माफी दीजिए

अक्सर हम दूसरों के व्यवहार से परेशान होते हैं जबकि इनपे हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता। जानिए इससे बचने के तरीकों के बारे मंे...

  •  दूसरो का व्यवहार और काम करने का तरीका उनके अपने लक्ष्यों के अनुरूप होता हैं। इसे बदलने की बजाय अपने व्यवहार को बेहतर कीजिए।
  • आपकी कामयाबी या नाकामयाबी के लिए आप खुद ही जिम्मेदार हैं। इसके लिए दूसरों को दोष देने का कोई फायदा नहीं।
  • हालात या परिस्थतियों के बारे में शिकायत करने से भी कुछ हासिल नहीं होता। उनसे मुकाबले के लिए तैयारी करना बेहतर विक्लप है। 
  • कोई जानबूझकर परेशान करने की कोशिश कर रहा है तो भी उसे माफ कर दीजिए। बदला लेने की कोशिश में आप लक्ष्य से भटक जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें