Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

रविवार, 5 अप्रैल 2015

लर्निग

असफलता से डर तो जोेखिम लेना मुश्किल

  1. कामयाबी दूर इसलिए होती है क्योंकि हम खुद ही इसके रास्ते में बाधाएं खड़ी करते हैं। खुद से कुछ सवाल कर आप इससे बच सकते हैं...
  2. मैं इस योग्य नहीं हूं: योग्यताजन्म से नहीं मिलती, उसे विकसित करना होता है। हर समय बदलते माहौल के अनुरूप तैयारी करनी होती है।
  3. दूसरों को दोषी मानते हैं: अपनी हालत के लिए दूसरो को देाष देने की आदत अपनी जिम्मेदारियों से बचने की निशानी है।
  4. नाकामयाबी से बचते हैं: सफलता से ज्यादा असफलता का डर है तो इसका मतलब यह है कि आप जोखिम लेने से डरते हैं। 
  5. शिकायत करते हैं: हालात या लोगों के बारे में शिकायत करने का कोई फायदा नहीं।खुद के बार नजरिये में बदलाव कर ही सफलता मिल सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें