- कामयाबी दूर इसलिए होती है क्योंकि हम खुद ही इसके रास्ते में बाधाएं खड़ी करते हैं। खुद से कुछ सवाल कर आप इससे बच सकते हैं...
- मैं इस योग्य नहीं हूं: योग्यताजन्म से नहीं मिलती, उसे विकसित करना होता है। हर समय बदलते माहौल के अनुरूप तैयारी करनी होती है।
- दूसरों को दोषी मानते हैं: अपनी हालत के लिए दूसरो को देाष देने की आदत अपनी जिम्मेदारियों से बचने की निशानी है।
- नाकामयाबी से बचते हैं: सफलता से ज्यादा असफलता का डर है तो इसका मतलब यह है कि आप जोखिम लेने से डरते हैं।
- शिकायत करते हैं: हालात या लोगों के बारे में शिकायत करने का कोई फायदा नहीं।खुद के बार नजरिये में बदलाव कर ही सफलता मिल सकती है।
रविवार, 5 अप्रैल 2015
लर्निग
असफलता से डर तो जोेखिम लेना मुश्किल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें