Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

मुंह में होते हैं दुनिया की आबादी से ज्यादा बैक्टीरिया

1: शाम की तुलना में, सुबह मनुष्य की लंबाई 1 सेंटीमीटर ज्यादा होती है। रात में सोते वक्त रीढ़ की हड्डी के बीच तरल पदार्थ फैल जाता है, जिससे लंबाई बढ़ जाती है। दिन भर चलने फिरने से इस पर दबाव पड़ता है और यह सिकुड़ जाता है
2: एक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में सांसों के जरिये करीब 21 किलो धूल खा जाता हैै।
3: दुनिया की कुल जनसंख्या से ज्यादा बैक्टिरिया मुंह में पाए जाते हैं।
4: हमारी आंखें एक करोड़ प्रकार के रंगों को पहचान सकती हैे। साथ ही जो चीज देखती है, उसके बारे में अब तक जो सबसे बेहतर टेलीस्कोप बना है, उससे ज्यादा जानकारी दे सकती हैं।
6: इंसान के शरीर में जैसे ही एक पाउंड चर्बी बढ़ती है तो उसकी खून ले जाने वाली वाहिकाआंे की लंबाई 7 मील बढ़ जाती है।
7: एक दिन में पांच बार तीन-तीन मिनट मेडिटेशन करने से उतना ही फायदा होता है, जितना एक बार में 20 मिनट तक मेडिटेशन करने से होता है।
8: आधा घंटे गार्डनिंग करने से आपका तनाव ज्यादा कम होता है, बजाय इतनी देर  तक बंद कमरे में अकेले बैठकर कोई किताब पढ़ने के।
9: हमारे फेफड़े एक दिन में 30 लाख लीटर हवा खींचते हैे। इतनी हवा एक टेनिस कोर्ट के आधे हिस्से को कवर करने के लिए पर्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें